तेरी आगोश में घण्टों बिताना वक्त भाता था,
मुहब्बत की वो रुत ऐसी, निखर बस प्यार जाता था।
कभी क्या लौट आ सकते, वो मीठे दिन सुखद शामें,
मुझे लैला समझता तू, नजर मजनू सा आता था।
सुचिता अग्रवाल 'सुचिसंदीप'
तिनसुकिया, असम
मुहब्बत की वो रुत ऐसी, निखर बस प्यार जाता था।
कभी क्या लौट आ सकते, वो मीठे दिन सुखद शामें,
मुझे लैला समझता तू, नजर मजनू सा आता था।
सुचिता अग्रवाल 'सुचिसंदीप'
तिनसुकिया, असम
No comments:
Post a Comment