Thursday, August 8, 2019

गीत, जश्न ए आजादी

एक है भारत एक तिरंगा फहराएं,
जोश से जन गण मन भारतवासी गाएं,
कण-कण केशरिया मिट्टी का दिखता है,
जश्न वतन में आजादी का दिखता है।

धरती अम्बर पर्वत सागर झूम रहे,
लिए पताका नन्हे मुन्ने घूम रहे,
नवभारत का उदय हुआ सा  लगता है,
जश्न वतन में आजादी का दिखता है।

माँ का आँचल आज खुशी से लहराया,
काश्मीर में झंडा माँ का फहराया,
खिसियाया आतंकी दर-दर फिरता है,
जश्न वतन में आजादी का दिखता है।

बड़ी सफलताओं का युग अब आया है,
वतन विश्व से कदम मिला चल पाया है,
चन्द्रयान यूँ नभ पर आज दमकता है,
जश्न वतन में आजादी का दिखता है।

मनसूबे दुश्मन के पूरे ना होंगे,
अभिनंदन सम रोड़े सारे तोड़ेंगे,
राष्ट्रप्रेम जन-जन में खूब झलकता है,
जश्न वतन में आजादी का दिखता है।

वतन बिका ना बिकने ही अब हम देंगे,
आँख दिखाते दुश्मन का सिर काटेंगे,
'शुचिता' मस्तक माँ चरणों में झुकता है,
जश्न वतन में आजादी का दिखता है।

#स्वरचित#मौलिक
सुचिता अग्रवाल"सुचिसंदीप"
तिनसुकिया, असम
08-08-2019
Suchisandeep2010@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Featured Post

शुद्ध गीता छंद, "गंगा घाट"

 शुद्ध गीता छंद-  "गंगा घाट" घाट गंगा का निहारूँ, देखकर मैं आर पार। पुण्य सलिला, श्वेतवर्णा, जगमगाती स्वच्छ धार।। चमचमाती रेणुका क...