Thursday, May 27, 2021

मोदीजी,लावणी छन्द

राजनीति की ए बी सी डी नहीं जानती मैं लेकिन,

मोदीजी में रब दिखता है,वो है तो है सब मुमकिन।

जब-जब दुष्ट बढ़े धरती पर,राम जन्म ले आते हैं।
सारे दानव उन्हें भगाने,मिलकर जोर लगाते हैं।
अमित शाह लक्ष्मण से भाई,भरत समान खड़े योगी,
हम हिन्दू वाकिफ है इससे,विजय राम की ही होगी।


डॉ.शुचिता अग्रवाल"शुचिसंदीप"

No comments:

Post a Comment

Featured Post

शुद्ध गीता छंद, "गंगा घाट"

 शुद्ध गीता छंद-  "गंगा घाट" घाट गंगा का निहारूँ, देखकर मैं आर पार। पुण्य सलिला, श्वेतवर्णा, जगमगाती स्वच्छ धार।। चमचमाती रेणुका क...