Wednesday, May 5, 2021

मदिरा सवैया 'विदाई सीख'

मदिरा सवैया "विदाई सीख"


दामन में खुशियाँ भर के,

पिय आँगन जाय रही बिटिया।


नीर भरी अँखियाँ फिर भी,

मन में हरषाय रही बिटिया।


मंगल चावल दो कुल में,

हँस के बरसाय रही बिटिया।


छोड़ चली घर बाबुल का,

पिय द्वार सजाय रही बिटिया।



मात-पिता सम हैं समधी,

ससुराल लगे घर ही अपना।


काज सभी सुखदायक हों,

महको गुल सी सच हो सपना।


भाव भरा मन स्वच्छ रहे,

प्रभु नाम सदा मन में जपना।


ज्योत सदा हिय प्रेम जले,

शुचि स्नेह भरे तप को तपना।

◆◆◆◆◆◆◆

मदिरा सवैया विधान -

यह 22 वर्ण प्रति चरण का एक सम वर्ण वृत्त है। अन्य सभी सवैया छंदों की तरह इसकी रचना भी चार चरण में होती है और सभी चारों चरण एक ही तुकांतता के होने आवश्यक हैं।

यह सवैया भगण (211) पर आश्रित है, जिसकी 7 आवृत्ति और अंत में गुरु प्रति चरण में रहता है। इसकी संरचना 211× 7 + 2  है।

(211 211 211 211 211 211 211 2 )

सवैया छंद यति बंधनों में बंधे हुये नहीं होते हैं परंतु कोई चाहे तो लय की सुगमता के लिए इसके चरण में 10 -12 या 12 - 10 वर्ण के 2 यति खंड रख सकता है ।चूंकि यह एक वर्णिक छंद है अतः इसमें गुरु के स्थान पर दो लघु वर्ण का प्रयोग करना अमान्य है।

◆◆◆◆◆◆◆

शुचिता अग्रवाल 'शुचिसंदीप'

तिनसुकिया,असम


No comments:

Post a Comment

Featured Post

शुद्ध गीता छंद, "गंगा घाट"

 शुद्ध गीता छंद-  "गंगा घाट" घाट गंगा का निहारूँ, देखकर मैं आर पार। पुण्य सलिला, श्वेतवर्णा, जगमगाती स्वच्छ धार।। चमचमाती रेणुका क...