Wednesday, November 6, 2019

मुक्त कविता," मुस्कुराना याद है"


दस्तक हौले से दी तुमने
दिल के दरवाजे खुले तभी
कुछ असमंजस में तुम भी थे
कुछ घबराई मैं भी थी
उस प्रेम की पहली धड़कन का
वो मुस्कुराना याद हैं।

खामोशी में झूमता लम्हा था
सर्द हवाएं , माथे पर पसीना था
कभी झोंकों से बदन में सरसराहट
कभी स्पर्श तुम्हारे हाथों का था
शर्मा कर हमारी नजरों का
वो मुस्कुराना याद है।

खिला उपवन तुमसे था मेरा
बस तुम्ही शाम और तुम्ही सवेरा
जीवन की दौलत तुझमें ही पाई
जब कसम एक होने की खाई
बाहों में खुशी को भरकर के
वो मुस्कुराना याद हैं।

डॉ(मानद)सुचिता अग्रवाल 'सुचिसंदीप'

No comments:

Post a Comment

Featured Post

शुद्ध गीता छंद, "गंगा घाट"

 शुद्ध गीता छंद-  "गंगा घाट" घाट गंगा का निहारूँ, देखकर मैं आर पार। पुण्य सलिला, श्वेतवर्णा, जगमगाती स्वच्छ धार।। चमचमाती रेणुका क...